Monday, June 17, 2024
Home » मुख्य समाचार » जानवर बांध कर कब्जा करने पर दो पक्षों में मारपीट

जानवर बांध कर कब्जा करने पर दो पक्षों में मारपीट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। दरवाजे पर जबरदस्ती जानवर बांधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई एक पक्ष ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है प्राप्त विवरण के अनुसार क्षेत्र के ग्राम हिरनी में आज सुबह करीब 7:00 बजे गांव के दबंग सर्वेश् व नरेश भिक्कू पाल के दरवाजे पर पहुंचे और भिक्कू के जानवरों को खूटो से खोल कर वहां अपने जानवर बांध दिए। इस बात पर विक्कू की बहू सोनी ने विरोध किया तो सर्वेश् व नरेश उससे मारपीट करने लगे बचाने दौड़ी सास दयावती व ससुर बिट्टू को भी हमलावरों ने मारा पीटा पीड़ित पक्ष ने स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।